बाड़मेर के सिवाना में राजस्थान किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने स्थानीय लोगो के साथ माही डैम और नर्मदा परियोजना से लूनी नदी एवं बाड़मेर,जालौर और सिरोही क्षेत्र में नहर की महत्वकांक्षी परियोजना “पश्चिमी राजस्थान रीवर कैनाल परियोजना (डब्लूआरसीपी)” पर चर्चा की।
इस दौरान नहर आने से क्षेत्र के किसानों को मिलने वाले फायदे को लेकर आमजन को समझाइश की।
इस दौरान रीको निदेशक,स्वतंत्र प्रभार(राजस्थान सरकार) सुनील परिहार जी से भी मुलाकात कर राजस्थान सरकार द्वारा इस परियोजना के लिए डीपीआर की घोषणा व कमेटी बनाने की बात से अवगत करवाया।
इस दौरान राजस्थान किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष बद्रीदान नरपुरा,संयोजक विक्रम सिंह पूनासा,सह संयोजक केसर सिंह सिवाना, सिवाना प्रधान मुकन सिंह,ओमा राम मेघवाल,मोतीराम जी चौधरी,पूर्व सरपंच व जीएसएस अध्यक्ष बाबूलाल परिहार,माधु सिंह राजपुरोहित, शैलेंद्र सिंह,सांवलाराम चौधरी,तगाराम सेन व स्थानीय प्रतिनिधि साथ रहे।
-
Tags: