Route Chart of Jal Yatra
Jal Yatra
आगामी 11 सितम्बर से जालोर,सिरोही,बालोतरा व बाड़मेर जिलों में माही जलक्रांति यात्रा का आगाज कर रहे है जो इन जिलों के हर तहसील व गांवों में जाएगी। पूनासा ने बताया कि हमारा संगठन लम्बे समय से इसको लेकर संघर्ष कर रहा है और उच्च न्यायालय से लेकर केन्द्र व राज्य सरकार तक इस मुद्दे को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी है। अब चुनावी समय में हम गांवों में यात्रा लेकर जाएंगे व जनता को जागरुक करके बताएंगे कि वोट उसी को दो जो माही का पानी लाने की बात करे वरना नेताओं को गांवों में घुसने नही दिया जाएगा।
समिति के सह सहसंयोजक केशर सिंह राठौड़ ने बताया कि हमारी जमीन,हमारा कडाना बांध फिर भी हमारे हक के पानी पर अनाधिकृत कब्जा गुजरात राज्य ने कर रखा है। इस हक के समय से चल रहे माही बेसिन जल के आंदोलन को अब गांव व ढाणी तक पहुंचाने के लिए माही जलक्रांति यात्रा का की जाएगी जो 20 दिन तक सैकड़ो गाड़ियों से 1100 किमी. से अधिक चलेगी जिसमें 300 से ज्यादा जनसभाएं की जाएगी। इस यात्रा के बाद स्थानीय नेताओं को इस मुद्दे पर बोलने को विवश कर देंगे व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक हक की बात पहुचायेंगे। यह यात्रा इन चारों जिलों की एतिहासिक यात्रा होगी । इस यात्रा की तैयारी में हमने 02 प्रचार रथ,प्रचार सामग्री व गाने बनाए है जो गांव गांव जाकर चेतना करने का काम करेंगे।